-
Advertisement
सुबह की सैर पर CM Sukhu हुए बच्चों से रू-ब-रू, साई ग्राउंड में खेला बैडमिंटन-Video
CM Sukhu : सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू सैर करते हुए आज धर्मशाला के साईं ग्राउंड में अभ्यास कर रहे बच्चों से मिलने पहुंच गए। सीएम ने बच्चों से बातचीत की और उनके खेलों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। इसके बाद सीएम सुक्खू ने बच्चों के साथ बैडमिंटन भी खेला। ग्राउंड में कुछ देर तक खेलकर उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया। अभ्यास कर रहे बच्चों ने जब सीएम सुक्खू को अपने बीच देखा तो सभी के चेहरे खिल उठे। सीएम ने बच्चों से बातचीत की और उनके खेलों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना।
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू सैर करते हुए आज धर्मशाला के साईं ग्राउंड में अभ्यास कर रहे बच्चों से मिलने पहुंच गए। सीएम ने बच्चों से उनके खेलों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। @SukhuSukhvinder @rajanipatil_in @DrRajeshHPCC @vidit_congress @rajeevbindal @BJP4Himachal pic.twitter.com/ByOY9u5TDF
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 28, 2025
ताइक्वांडो सहित अन्य खिलाड़ियों ने खिंचवाईं फोटो
सीएम सुक्खू ने बच्चों को खेलों में निरंतरता और अनुशासन बनाए रखने की सलाह भी दी। इसके बाद सीएम सुक्खू ने बच्चों के साथ बैडमिंटन भी खेला। ग्राउंड में कुछ देर तक खेलकर उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया। वहीं ताइक्वांडो और अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने भी सीएम के साथ फोटो खिंचवाकर इस पल को यादगार बनाया। सीएम ने कहा कि खेल स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद जरूरी हैं और प्रदेश में खेल सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा।
-रविंद्र चौधरी
