-
Advertisement
CM Sukhu के करीबी Dr Rajesh शर्मा, Vinay की भी पहली पसंद-पदभार संभालते ही 6 जिले थमाएं
Dr Rajesh Sharma : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए संगठन सृजन अभियान के तहत छह जिलों का दायित्व दिया है। बड़ी बात तो ये भी है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने पदभार संभालने के बाद अगर कोई पहला कागज साइन किया है तो वह डॉ राजेश के नाम का। इसी से डॉ राजेश की पार्टी व सरकार में मजबूत पकड़ का पता चलता है।
डॉ राजेश की इन दिनों सीएम सुक्खू से नजदीकियां जगजाहिर
इस नए दायित्व तहत डॉ राजेश को प्रदेश कांग्रेस ऑब्जर्वर के साथ कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और मंडी जिलों में कोऑर्डिनेशन करना होगा। डॉ राजेश शर्मा पार्टी को इन जिलों की रिपोर्ट सौंपेंगे। उसी के आधार पर जिला अध्यक्षों का चयन होना है। डॉ राजेश की इन दिनों सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से नजदीकियां जगजाहिर है। कुछ रोज पहले डॉराजेश को सीएम सुक्खू ने नूरपुर का विकास चर्चा प्रभारी भी बनाया था। इसके तहत वह नूरपुर में सरकार व संगठन के बीच कड़ी का काम कर रहे हैं। अब डॉ राजेश को पार्टी ने छह जिलों का दायित्व सौंपकर उनके कद को और बढ़ा दिया है।
-पंकज
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
