-
Advertisement
प्रयागराज में पहुंचे “अनाज वाले बाबा”, सिर पर उगा ली जौ, क्या है वजह विस्तार से पढ़िए
हिन्दुओं के प्रसिद्ध तीर्थस्थान प्रयागराज (Prayagraj) में लगे माघ मेले में आपको तरह-तरह के साधु-संत मिल जाएंगे। हर साधु रूप-रंग अलग ही होता है और सभी भगवान की भक्ति में लीन होते हैं। कई बार कुछ अनोखे लोग आपको दिख जाएं तो आप भी सोच में पड़ जाते होंगे कि आखिर इन्होंने ऐसा वेष क्यों धारण किया है।
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के खिलाफ “दीदी” का प्रदर्शन, E-Bike पर बैठकर गले में लटकाया पोस्टर
इन दिनों प्रयागराज में लगे माघ मेले में एक बाबा अपने अलग रूप के कारण काफी चर्चा में हैं। जो कोई भी बाबा को देख रहा है हैरान हो रहा है और इसका कारण जाने को उत्सुक हो रहा है कि उन्होंने ऐसा आखिर किया क्यों। इन बाबा का नाम है अनाज वाले बाबा। इन बाबा ने अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में भगवान राम के दर्शन जल्द हो इसलिए अनोखा प्रण किया है। माघ मेले में आए अनाज वाले बाबा ने भगवान राम के दर्शनों की इच्छा के लिए अपने सिर पर ही अनाज की बालियां उगा ली हैं।
यह भी पढ़ें : Online Shopping का शौकीन था बेटा, मां ने बर्थडे पर बनाया ऐसा Cake, मुंह से निकला ‘ओ माई गॉड
फोटो में भी आप देख सकते हैं कि बाबा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर जल्द बने और ये वहां दर्शन करने जाएं, इसके लिए अपने सिर की जटाओं में ही अनाज की बालियां उगा ली हैं। बाबा ने सिर में जौ, चना, मैथी, उड़द के बीज डाल दिए थे। उसमें अब बालियां निकल आई हैं। खास बात ये है कि इसमें मिट्टी बिल्कुल नहीं है। ये सब उनके बालों में ही उगा है। अमरजीत संत रविदास, मारकुंडी जिला सोनभद्र से प्रयागराज़ के माघ मेले मे आये हैं।