-
Advertisement
कैंची नहीं चॉपर से बाल काटता है ये Barber, वीडियो देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
आप बाल कटवाने सैलून या ब्यूटी पार्लर जाते हैं तो आपने लोगों को अलग-अलग तरीकों से बाल काटते देखा होगा। कुछ समय पहले आग से हेयर कट का भी काफी फैशन चला हुआ था।इन दिनों पाकिस्तान का एक सैलून वाला काफी चर्चा में है। वो इसलिए कि ये शख्स बड़े ही खतरनाक तरीके से लोगों के बाले काट रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार्बर (Barber) आग और धारदार चॉपर (बड़ा चाकू) की मदद से लोगों के बाल काट रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अब्बास नाम के बार्बर को बाल काटने के लिए कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –
सोशल मीडिया पर ये वीडियो (Video) देखने के बाद कई लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा कि इस तरह कैसे कटिंग की जा सकती है भला। आपने हमेशा देखा होगा कि जब भी कोई शख्स किसी हैयर सैलून में बाल कटवाने के लिए जाता है तो वहां मौजूद बार्बर बड़ी सावधानी से कैंची का इस्तेमाल करता है। वहीं, अब्बास कैंची की बजाय तेज आरी, धारदार छुरी और आग का प्रयोग कर लोगों की कटिंग करते हैं।
यह भी पढ़ें: एक फोटोशूट ने बदली सफाईकर्मी की जिंदगी, Social Media पर छायी तस्वीरें और पलट गई किस्मत
अब जब कटिंग (Cutting) करने वाले का तरीका इतना खतरनाक है तो उसकी चर्चा भी जरूर होगी। अब्बास अपने काम में इतने माहिर हैं कि वो किसी तरह की कोई चूक नहीं करते, क्योंकि उनकी जरा सी चूक किसी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। यही वजह है कि ग्राहक उन पर पूरा भरोसा करते हैं। लोग भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।