-
Advertisement
हिमाचल: बद्दी में झुग्गियों में भड़की भीषण आग, एक महिला झुलसी; 5 लाख का नुकसान
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में प्रवासियों की झुग्गियों में आग (Fire In Slums) लग गई। इस आगजनी में एक महिला झुलस गई। इस आगजनी में तीन परिवारों को पांच लाख का नुकसान हुआ है। हालांकि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने सात लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया। यह आगजनी सोलन जिले के बद्दी शहर में किशनपुरा स्थित फौजी कॉलोनी में लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अचानक झुग्गियों से धुंआ उठता देखा गया। जिसके बाद आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और दमकल विभाग को सूचित किया।
यह भी पढ़ें: बैजनाथ में हादसाः खाई में गिरी कार एक की गई जान , चार गंभीर
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर क़ाबू पाना शुरू किया। अब विभाग आग (Fire) लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा हुआ है। इस आग में झुलसी महिला (Woman Got Scorched) की पहचान राम देवी पत्नी मुन्ना लाल निवासी उत्तर प्रदेश (UP) के रूप में हुई। जानकारी देते हुए फ़ायर ऑफ़िसर जेपी सिंह ने बताया कि झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थीए जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौक़े पर टीम के साथ पहुंचे और आग पर क़ाबू पाया। झुग्गियों के जलने से 5 लाख का नुक़सान हुआ और 7 लाख की संपत्ति को जलने से बचाया गया।