-
Advertisement
बद्दी की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
Fire Incident: बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) के बिल्लांवाली में रविवार सुबह दो फैक्ट्रियों में भीषण आग (Massive Fire) लगने का मामला सामने आया है। आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है। घटना के वक्त फैक्ट्रियों में कर्मचारी नहीं पहुंचे थे इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
करोड़ों की संपत्ति को बचाया
जानकारी के अनुसार, बिल्लांवाली स्थित नव पैकर गत्ता उद्योग (Cardboard industry) में पहले आग लगी। भीषण आग ने उसके पास की प्रेम फॉयल कंपनी को भी चपेट में ले लिया। रविवार सुबह करीब सात बजे सूचना मिलने पर बद्दी फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। फायर विभाग के मुताबिक, दोनों कंपनी में करीब 50 लाख नुकसान हुआ है जबकि करोड़ों रूपए की संपत्ति को बचा लिया गया है।