-
Advertisement
बद्दी में भीषण अग्निकांड, कंपनी में आग लगने से करोड़ों का नुकसान !
बद्दी। सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में भीषण अग्निकांड (A massive fire incident) सामने आया है। यहां एक उद्योग में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है वहीं कंपनी की मशीनें कच्चा व बना हुआ सामान जल कर राख हो गया है। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
फॉयल पेपर प्रिंट करने वाली कंपनी में आग
जानकारी के अनुसार, सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के किशनपुरा में फॉयल पेपर प्रिंट करने वाली कंपनी में यह आग लगी है। रात तीन बजे के करीब यह घटना हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही लीडिंग फायरमैन (Fireman) मस्तराम अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं आग बुझाने में बद्दी से 3, नालागढ़ से 2 और एक निजी उद्योग के फायर हाईड्रैंट की मदद से करीब 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके चलते साथ लगते उद्योगों को भी आग लगने से बचा लिया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel