-
Advertisement
Kangra: स्लेटपोश कच्चे कमरे में लगी आग से जिंदा जला व्यक्ति
कांगड़ा। पुलिस थाना गग्गल (Police Station Gaggal) के तहत पड़ते ढुगियारी गांव (Dhugiari Village) में एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई है। कमरे में आग लगने से व्यक्ति जिंदा जल गया (Person burnt alive)। हादसे के बाद पंचायत प्रधान ने पुलिस थाना गग्गल में मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और कार्रवाई शुरू की।
यह भी पढ़ें: ठियोग के जंगल में लगी Fire, जिंदा जल गया Una का युवक
बता दें कि देव सिंह 34 निवासी ढुगियारी मानसिक तौर पर बीमार था। वह एक कच्चे स्लेटपोश कमरे में रहता था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कमरे में सेंकने के लिए आग जलाई होगी और उसी से कमरे में आग लग गई होगी। देव सिंह को इस बारे पता नहीं चला होगा। धुएं के चलते वह बेहोश हो गया होगा, इसके चलते बाहर नहीं भाग सका होगा। हालांकि, मौत (Death) के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem report) के बाद चलेगा। जब यह हादसा हुआ तब घर पर देव सिंह के पिता की मौजूद थे। मां कहीं बाहर थी और बहन की शादी हो चुकी है। पिता की भी टांग व बाजू फ्रेक्चर है, इसके चलते वह चल फिर नहीं सकते हैं। कमरे (Room) में आग (Fire) लगने का पता सुबह चला जब कमरे से धुंआ उठता देखा गया। कमरे में जाकर देखा तो तब तक बहुत देर हो चुकी थी। देव सिंह की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का धर्मशाला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group