-
Advertisement
Shimla: लोअर बाजार में रजाई की दुकान में लगी आग, धू-धू कर जली रजाईयां
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) के सबसे व्यस्त लोअर बाजार में एक रजाई की दुकान (quilt Shop) में बुधवार दोपहर को अचानक आग (Fire) लग गई। बाजार के ज्यादा व्ययस्त होने के चलते आग की सूचना मिलते ही माहौल अफरा तफरी का बन गया। आग लगने से रजाई की दुकान में रखीं रजाईयों धू-धू कर जलने लगी। दुकान में रुई और रजाईयां होने के चलते आग ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया। जिसके चलते आसपास की दुकानों को भी इससे खतरा होने लगा। बता दें कि समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थी।
यह भी पढ़ें: #Sirmaur: कालाअंब- पांवटा NH पर चलती Car में लगी आग, चालक की बची जान
आग की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग (Fire Bridge department) ने कड़ी कशक्त के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। बस गनीमत यही रही कि आसपास की दुकानें इसकी चपेट में नहीं आईं अन्यथा पूरा बाजार इसकी चपेट में आ सकता था। इस दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। इस आग से दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…