-
Advertisement
…तो सच में #Kullu के आनी में फूटा लावा, सच्चाई का पता लगाएगी टीम
आनी। कुल्लू (Kullu) जिला के आनी खंड की नवगठित ग्राम पंचायत लफाली के नागणी गांव में ज्वालामुखी (Volcano) से निकलने वाले लावे (Lava) की तरह कोई पदार्थ फूटा है। इससे लोगों में दहश्त का माहौल है। बता दें कि नागणी गांव के समीप बिजली के खंभे के नीचे से अचानक धुआं उठने लगा। इसके बाद आग की लपटें निकलने शुरू हो गईं। देखते ही देखते ज्वालामुखी से निकलने वाले लावे की तरह ही पदार्थ बाहर निकला, जिसे काफी दूर-दूर से ग्रामीणों ने देखा।
लावे जैसे पदार्थ और धमाके के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि इस पदार्थ की जांच कर कारणों का पता लगाया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं, एसडीएम आनी चेत सिंह (SDM Anni Chet Singh) का कहना है कि तहसीलदार आनी की अध्यक्षता में टीम को मौके पर भेज कर सच्चाई का पता लगाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group