-
Advertisement
श्रीखंड यात्रा के दौरान युवक की गई जान, सामान ले जाते वक्त फिसला पैर
Shrikhand Mahadev Yatra: आनी। श्रीखंड महादेव यात्रा(Shrikhand Mahadev Yatra) के दौरान एक युवक की रास्ते में गिरने के कारण मौत ( Death)हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सिद्धार्थ शर्मा ( 31 वर्ष ) पुत्र विजय शर्मा निवासी रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ शर्मा श्रीखंड यात्रा के दौरान लंगर सेवा समिति का सदस्य (Member of Langar Seva Committee) था और सामान लेकर जा रहा था लेकिन बराहटी नाला के समीप पैर फिसलने से वह घायल( Injured) हो गया और उसे कड़ी मशक्कत के बाद बेसकैंप सिंहगाड तक लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल निरमंड (Civil Hospital Nirmand) पहुंचाया गया। यहां से उसे रामपुर के खनेरी स्थित जोनल अस्पताल रेफर किया और फिर आईजीएमसी शिमला(IGMC Shimla) रेफर कर दिया गया था, लेकिन आईजीएमसी शिमला के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं निरमंड पुलिस (Nirmand Police) ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। श्रीखंड के रास्ते मे यह इस वर्ष पांचवीं मौत है, जबकि इस वर्ष श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट द्वारा आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होने के बाद यह पहली मौत हुई है। जबकि यात्रा शुरू होने से पहले ही 4 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।