-
Advertisement
हाईटेक हुआ #Aadhaar: नहीं गलेगा-सालों चलेगा, सिर्फ 50 रुपए में ऑर्डर कीजिए; जानें प्रक्रिया
नई दिल्ली। मौजूदा समय में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। इसी वजह से आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बारिश, कटने, फटने और गलने से बचाने के लिए आप उसे कितनी हिफाजत से रखते हैं, उसे लैमिनेट भी कराते हैं। कहीं से मुड़ ना जाए इसलिए वॉलेट में भी रखने से बचते हैं। लेकिन अब आपको ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, वक्त के साथ आधार कार्ड भी हाईटेक हो चुका है। अब 12 अंकों की पहचान संख्या जारी करने वाले संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड पर आधार के रिप्रेंट की अनुमति दे दी है। नए कार्ड को आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।
#AadhaarInYourWallet
You can now order the all-new Aadhaar PVC card, which is durable, looks attractive, and has the latest security features. Its security features include a hologram, Guilloche Pattern, ghost image & Microtext. To order, click https://t.co/TVsl6Xh1cX pic.twitter.com/FTNbOa5wE3— Aadhaar (@UIDAI) October 10, 2020
आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड को PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।’ इस नए पीवीसी कार्ड के लिए आपको UIDAI को 50 रुपए के एक मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा। UIDAI ने बताया है कि नए पीवीसी कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की गुणवत्ता बेहतर होती है। साथ ही यह ज्यादा ड्युरेबल होगा। क्यूआर कोड के जरिए कार्ड की सत्यता की पुष्टि तत्काल हो सकेगी। UIDAI ने कहा है कि नए कार्ड के बारिश में खराब होने का डर नहीं रहेगा।
ऐसे करें Aadhaar PVC कार्ड के लिए अप्लाई :
- – इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा।
- – वेबसाइट पर My Aadhaar सेक्शन में जाकर order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना होगा।
- – इसके बाद आपको आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट (EID) डालना होगा।
- – इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।
- – OTP हासिल करने के लिए Send OTP पर क्लिक करें।
- – इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को खाली जगह में भरें और Submit करें।
- – सब्सक्रिप्शन के बाद आपको आधार पीवीसी कार्ड का प्रीव्यू दिखाई देगा।
- – इसके बाद नीचे दिए गए पेमेंट विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा, जहां आपको 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
- – पेमेंट करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।