-
Advertisement
हिमाचल की सियासी पिच पर बैटिंग करने आ रहे केजरीवाल और मान, जयराम ठाकुर ने संभाली फील्डिंग
मंडी। हिमाचल (Himachal) के मंडी जिला में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली (AAP Rally) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। छह अप्रैल को होने वाली मंडी रैली ने हिमाचल का सियासी पारा चढ़ा दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान बुधवार को मंडी में सुबह 11 से एक बजे तक दो घंटे रुककर चुनावी हुंकार भरेंगे। जनसभा का आयोजन पड्डल के बजाय अब सेरी मंच पर होगा। जहां करीब पांच हजार लोगों की क्षमता ही है।
यह भी पढ़ें- मंडी से हिमाचल भेदने को तैयार ‘AAP’, लेकिन क्या फर्जी आंकड़ों के सहारे ?
रोड शो विक्टोरिया पुल (Road Show Victoria Bridge) से सेरी मंच तक होगा। उधर, सीएम ने सोमवार को ही मंडी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। वह आगामी छह अप्रैल तक मंडी दौरे पर ही रहेंगे। मंगलवार को मंडी कालेज (Mandi College) के सालाना समारोह के बाद वह सराज जाएंगे और बुधवार को सराज में ही स्थापना दिवस मनाएंगे। इस दौरान बीजेपी (BJP) आम आदमी की गतिविधियों पर पूरी नजर रखेगी और बगावत पर शिकंजा भी कसेगी। बताया जा रहा है कि सीएम (CM) ने देर शाम बीजेपी के जिला स्तर के शीर्ष नेताओं से बैठक भी की है।
आप और भाजपा में छिड़ी पोस्टर वार
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के गृह जिला में आप और बीजेपी में पोस्टर वार छिड़ गई है। देखा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जहां रैली के लिए पोस्टर (Poster) लगाने के लिए जुटे हुए हैं, वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता भी स्थापना दिवस के लिए पोस्टर लगाने में व्यस्त हैं। कई जगहों पर पोस्टर लगाने के लिए दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए हैं। उधर, पुलिस (Police) के द्वारा इन कार्यकर्ताओं को लड़ाई झगड़े बचने के लिए हिदायतें दी जा रही हैं।