-
Advertisement
हिमाचलः अभिमन्यु बने नेवी में सब लेफ्टिनेंट, कड़ी मेहनत से किया लक्ष्य हासिल
हिमाचल के हमीरपुर के रहने वाले अभिमन्यु शर्मा एक उपलब्धि हासिल की है। अभिमन्यु शर्मा नेवी में सब लेफ्टिनेंट बने हैं। अभिमन्यु की तैनाती आईएनएस शिवाजी लोनावाला पुणे में हुई है। अभिमन्यु का कहना है कि जब एनडीए में लिखित परीक्षा पास की थी तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में जियोलॉजी विभाग में एडमिशन लिया था। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में भी ट्रेनिंग के लिए उनका चयन हुआ था।
यह भी पढ़ें:कर्ज के चलते पिता ने की थी आत्महत्या, मेहनत कर बेटी बनी IAS ऑफिसर
अभिमन्यु एक अच्छे खिलाड़ी भी है। वे इंटर जोन फुटबॉल और खो खो खेल चुके हैं। बैडमिंटन में वह गोल्ड मेडलिस्ट हैं। अब ट्रेनिंग के दौरान फुटबॉल और स्विमिंग भी करते है । अभिमन्यु के पिता मनोज शर्मा का कहना है कि बेटे का एनआईटी में नंबर आ गया था, लेकिन वह वहां नहीं गया। क्योंकि वह सेना में ही जाना चाहता था। देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए हजारों परिवार अपने बेटों को बॉर्डर पर भेज रहे हैं। उनका भी अकेला बेटा है, जो भारतीय नेवी में पहली पोस्टिंग पुणे में हुई है। जाहिर के एनडीए के लिए अभिमन्यु पहली बार लिखित परीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। दूसरी बार सफलता हासिल की।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…