-
Advertisement
Shimla में एबीवीपी ने किया धरना प्रदर्शन
शिमला।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला (Shimla) ज़िला ने मंगलवार को जिलाधीश कार्यालय के बाहर कोरोना (Corona) काल में ली जा रही अतिरिक्त फीस के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। ऐसे समय में जब देश में तीन चरणों मे तालाबंदी रही तो समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है, शिक्षा क्षेत्र में सबसे ज्यादा हानि हुई है।
यह भी पढ़ें: Breaking: संडे के दिन Himachal में छह Corona Positive , शिमला पांच-बिलासपुर में एक
ऐसे समय में प्रदेश सरकार एक ओर दावा कर रही है कि निजी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में अतिरिक्त फीस वसूली जा रही है, लेकिन सरकार द्वारा केबल ट्यूशन फीस लेने की अधिसूचना जारी की गई है। मगर UIIT और UILS प्रशासन द्वारा इस अधिसूचना की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। UIIT में पिछले पूरे शैक्षणिक सत्र में भी ऑनलाइन क्लासेज चली थीं, उस समय भी छात्रों से विवि प्रशासन ने पूरी 60000 फीस वसूली थी। इसमें कल्चरल और खेल शुल्क भी सम्मिलित था, जबकि पूरे सत्र में न तो फिजिकल क्लासेस लगीं न ही खेल की और न ही कल्चरल की कोई गतिविधि कोरोना के कारण हो पाई। और एक बार फिर UIIT प्रशासन ने एक बार पुनः नए सत्र हेतु छात्रों से पूरी फीस लेने की अधिसूचना जारी कर दी है, जो किसी भी छात्रों के लिए तर्कसंगत नहीं है विशाल ने कहा कि अतिरिक्त फीस कम की जाए केवल ऑनलाइन चल रही क्लासेज की ट्यूशन फीस ही ली जाए।
विशाल वर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार जनता व छात्रों के समक्ष ट्यूशन फीस (Fees) का हवाला दे रही वहीं अगर धरातल पर शिक्षण संस्थानों में जा के देखें तो सरकार की अधिसूचना की अवहेलना होती नजर आती है, जो सरकार के दोहरे रवैये को दर्शाती है। सरकार का दोहरा चरित्र केवल यहीं नज़र नहीं आता पिछले सोमवार की अगर बात करें तो सरकार ने बिजली बोर्ड महकमे में निजी कंपनी को दिए गए निर्धारित समय पर कार्य पूरा न करने पर उनके ऊपर लगे अतिरिक्त शुल्क को माफ कर दिया, लेकिन वहीं सरकार छात्रों की अतिरिक्त फीस को कम करने में असमर्थ नज़र आ रही है जबकि वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षा क्षेत्र में भी खासा नुकसान हुआ है।
अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि महामारी के ये दौर में UIIT में पढ़ाई कर रहे छात्रों की अतिरिक्त फीस को कम कर केवल ट्यूशन फीस ली जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस आंदोलन में 10 छात्रों संग सहभागिता देते हुए UIIT के छात्र ऋत्विक ने कहा कि विवि 31 अगस्त तक छात्रों से वसूली अतिरिक्त फीस को वापस कर केवल ट्यूशन फीस ली जाए। विशाल वर्मा ने कहा कि यदि शासन प्रशासन अतिरिक्त फीस को कम नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में और भी उग्र आंदोलन करेगी
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel..