- Advertisement -
हमीरपुर। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Hamirpur Technical University) में अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी (ABVP) इकाई ने एक अनोखा प्रदर्शन किया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष महेश भारद्वाज ने कहा कि पिछले तीन सालों से लगातार तकनीकी विवि की मांगों को लेकर आंदोलन (Protest) कर रही है, लेकिन प्रदेश की गूंगी बहरी हो चुकी सरकार को ना तो छात्रों की समस्याएं दिखाई दे रही हैं, न ही आंदोलन कर रहे छात्रों (Students) की आवाज सुनाई दे रही है। महेश भारद्वाज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तकनीकी विवि में ना तो कुलपति स्थाई है, ना डीन स्थाई है। शिक्षक (Teacher) स्थाई, यहां तक चपड़ासी भी अस्थाई है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद मांग कर रही है कि विवि में स्थाई कुलपति की नियुक्ति की जाए, विवि में स्थाई प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाए, विवि को विधानसभा अधिनियम12 इ में शामिल किया जाए, छात्रों से वसूली जाने वाली भारी भरकम फीस को कम किया जाए, विवि को प्रतिवर्ष कम से कम 50 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाए, छात्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। इन सभी मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने इकाई स्तर में भैंस (Buffalo) के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद यही मांग करती है कि इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
- Advertisement -