-
Advertisement
चंबा में युवक की हत्या मामले को लेकर सड़क पर उतरे युवा, कड़ी कार्रवाई की मांग
चंबा जिला के चुराह में युवक की निर्मम हत्या और हत्या के बाद शव को टुकड़ों में बांटकर पत्थर के नीचे दबाने की घिनौनी वारदात को लेकर ऊना जिला में भी युवा आक्रोशित है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने मिनी सचिवालय पहुंचकर एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान के माध्यम से प्रदेश सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक इस मामले पर विरोध जताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से हिंदू समाज के प्रति घृणा का माहौल पैदा किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 वर्ष के युवक को मौत के घाट उतारना और उसके बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करना अपने आप में बेरहमी की पराकाष्ठा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।
पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चंबा जिला के चुराह में 25 साल के युवक की बेरहमी से हुई हत्या मामले को लेकर विरोध दर्ज कराया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय के मिनी सचिवालय में एकत्रित हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने की मांग उठाई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आकाश ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से हिंदुओं के प्रति घृणा का माहौल पैदा किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त कभी हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां होती है तो कभी हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार के माहौल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस घटना को लेकर 3 लोगों के गिरफ्तार अवश्य किया है लेकिन इस मामले में कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी हो सकती है जिसे निष्पक्ष जांच कर के सामने लाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़े:ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, दूसरी शादी का दबाव बना हत्या का कारण