-
Advertisement
हिमाचलः न्यू कैंपस में रखी है ईवीएम, ऐसे में कहां पढ़ेंगे सीयू के छात्र
धर्मशाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर( Central University Campus) में आज फिर से धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिसर में रखी गई ईवीएमको हटाने के लिए रजिस्टार को ज्ञापन भी सौंपा। केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि न्यू कैंपस में काफी लंबे समय से ईवीएम रखी गई है, जिनको अभी तक हटाया नहीं जा रहा है। इससे छात्रों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें-हिमाचल के स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू, 15 से 18 वर्ष के किशोर पहुंचे टीका लगवाने
इसके अलावा जिस भवन में सेंट्रल यूनिवर्सिटी चल रही है वह भी किराए का भवन है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर छात्रों के हित में प्रदर्शन करता आया है और अगर इस बार भी इनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे। जब मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक छात्रों का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group