-
Advertisement

मंडी -पठानकोट एनएच पर हादसा, कार से हो गई निजी बस की जोरदार टक्कर
Accident in Joginder nager: राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी -पठानकोट नेशनल हाइवे (Mandi-Pathankot National Highway) पर घटासनी के पाइन बैली होटल के समीप एक कार और निजी बस में जोरदार टक्कर (collision between car and private bus)हो गई। इस हादसे में से तीन व्यक्ति घायल( 3 person injured) हो गए है। जानकारी के अनुसार मंडी से जोगिंदर नगर (Mandi to Joginder Nagar)की ओर जा रही ऑल्टो कार ( एचपी 63 ए 3408) और जोगिंदर नगर से मनाली जा रही न्यू प्रेम बस (एचपी 68बी 1155) के बीच की सीधी टक्कर हो गई । कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें से तीन व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं ।
बता दें कि जोगिंद्रनगर से मनाली की ओर जा रही न्यू प्रेम बस विपरीत दिशा में सीधे कार से टकरा गई । यहां पर सड़क संकरी होने से बस को उचित स्थान मिलने से कार से टक्कर हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पद्धर अस्पताल (Padhar Hospital) लाया गया , जहां से उन्हें उपचार के बाद आगे भेज दिया गया।
लक्की शर्मा