-
Advertisement
हिमाचल में एक्टिव केस एक हजार पार, चंबा के व्यक्ति ने तोड़ा दम
हिमाचल में कोरोना संक्रमण ( Corona infection) फिर से पांव पसार रहा है। इसे लोगों की लापरवाही कहें या कुछ और कि संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि प्रदेश में संक्रिय मामलों का आंकड़ा एक हजार पार कर 1010 कर पहुंच गया है। इतना ही नहीं एक व्यक्ति ने भी संक्रमण के चलते दम तोड़ा है। आज जारी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 193 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इन में सबसे ज्यादा 38 लोग कुल्लू में संक्रमित पाए गए हैं वहीं कांगड़ा में 36 नए मामले कोरोना के सामने आएं है। हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। आज की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1010 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 4123 है। प्रदेश में आज दिन तक दो लाख 87 हजार 285 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 82 हजार133 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 2876 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे।
यह भी पढ़ें:कोरोना ने डराया हिमाचलः आज 200 पार हुआ आंकड़ा, सबसे ज्यादा कांगड़ा में
हिमाचल में आज सामने आए मामलों में सबसे अधिक कुल्लूमें 38, कांगड़ा में 36, हमीरपुर में 26, शिमला में 22, चंबा में 20, मंडी में 17, बिलासपुर में 11, सोलन में 9, सिरमौर में 8 , किन्नौर में 2 ऊना व लाहुल स्पीति में एक-एक मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें:बढ़ रहा है कोरोना, जरूरी हुआ तो पाबंदियां लगेगी एहतियात बरतें- बोले सहजल
चंबा के व्यक्ति की गई जान
कोरोना से आज चंबा के सरू के रहने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। यह व्यक्ति 7 जुलाई को चंबा अस्पताल में इलाज के लिए आया था और लंबे समय से बीमार था। वह बुखार के साथ पेशाब की कमी के कारण भर्ती हुआ था।उसका बीपी भी कम था और सांस की भी समस्या आ रही थी। जिसके बाद उसका कोरोना का टेस्ट लिया गया। जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद उसे डीसीसी चंबा मे शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…