-
Advertisement
अवैध निर्माण मामला : बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद Sonu Sood पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। अवैध निर्माण (Illegal Construction) के मामले पर कार्रवाई की तलवार से बचने के के लिए अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अभिनेता सोनू सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चैलेंज किया है। दरअसल बीएमसी (BMC) ने सोनू सूद को Maharashtra Regulation and Town Planning Act के तहत नोटिस जारी किया था। इस नोटिस (Notice) के खिलाफ सोनू सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत की गुहार लगाई थी, लेकिन अवैध निर्माण से जुड़े इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेता को राहत नहीं दी। इसके बाद अब सोनू सूद ने MRTP एक्ट के तहत दिए गए नोटिस पर रोक लगाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है।
ये भी पढे़ं – #Tandav : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ऐसी एक्टिंग और स्क्रिप्ट नहीं करनी चाहिए जिससे भावनाएं आहत हों
दरअसल, बीएमसी ने अभिनेता सोनू सूद को जुहू स्थित उनकी छह मंजिला आवासीय इमारत को होटल में बदलने पर नोटिस भेजा था। बीएमसी का कहना है कि सोनू सूद ने बिना कोई परमिशन लिए ही आवासीय परिसर को होटल बना दिया। इसलिए सोनू सूद को बीएमसी ने एमआरटीपी एक्ट के तहत नोटिस दिया है। सोनू सूद की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि उन्हें आंशिक अनुमति मिल चुकी थी इसलिए उन्हें नोटिस जारी नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोनू सूद की ये दलील खारिज कर दी थी। आपको बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट में बीएमसी की ओर से दाखिल जवाब में कहा गया था कि सोनू अवैध निर्माण के मामले में आदतन अपराधी हैं।