-
Advertisement
सनी देओल पर है 56 करोड़ का लोन; बैंक ने भेजा नोटिस, बिकेगा मकान
मुंबई। फिल्म गदर के तारासिंह, यानी एक्टर सनी देओल (Actor Sunny Deol) पर 56 करोड़ रुपए का बैंक लोन (Bank Loan) बकाया है। यह लोन सनी ने यहां जुहू में स्थित अपने बंगले के लिए लिया था। लेकिन सनी देओल लोन नहीं चुका पाए। अब बैंक ऑफ बडौदा ने उन्हें नोटिस जारी किया है। लोन न चुका पाने की दशा में उनका मकान ‘सनी विला’ बिक जाएगा।
बैंक ऑफ बडौदा ने बकायदा विज्ञापन (Advertisement) भी निकाला गया है। बैंक ने जो विज्ञापन निकाला है, उसमें सनी के गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम है। इसमें नीलामी की डेट 25 सितंबर रखी गई है। सनी देओल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्होंने अभी दूसरी फिल्म साइन नहीं की है। ऐसी खबरें आ रही थीं कि सनी देओल बॉर्डर के सीक्वल (Sequel of Border ) पर काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर जेपी दत्ता के साथ हाथ भी मिलाया है। सनी ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है। सनी ने कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वो गलत हैं। सनी ने कहा कि वो जल्द ही एक नई अनाउंटमेंट करेंगे, तब आप गदर-2 पर ऐसे ही प्यार बरसाते रहिए।
400 करोड़ कमाने की तरफ बढ़ रही गदर-2
सनी की फिल्म गदर-2 जबरदस्त कमाई कर रही है। शनिवार को फिल्म ने 31.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 9 दिन में फिल्म की कुल कमाई 336.20 करोड़ रुपए हो गई है। ये आंकड़े अपने आप में ऐतिहासिक हैं। तकरीबन 70 से 80 करोड़ में बनी यह फिल्म अब 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े:‘गदर 2’ ने बनाया धांसू रिकॉर्ड: किया धुआंधार कलेक्शन,200 करोड़ के क्लब में शामिल