-
Advertisement
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां का निधन, आज दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 91 साल की थी। आज सुबह 8.40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले साल ही जून में माधुरी ने अपनी मां का 90वां जन्मदिन मनाया था और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी। रविवार की दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच दिवंगत स्नेहलता दीक्षित का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने स्नेहलता को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मां स्नेहलता के बेहद करीब थी माधुरी
माधुरी अपनी मां स्नेहलता के बेहद करीब थी। पिछले साल उनके जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था-जन्मदिन की शुभकामनाएं आई। कहते हैं ना कि एक बेटी की सबसे अच्छी दोस्त उसकी मां होती है। आपने मेरे लिए जो किया, जो सबक सिखाया, वो आपका मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है। मैं हमेशा आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं। मां से पहले माधुरी दीक्षित के पिता शंकर दीक्षित भी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनका निधन 13 सितंबर, 2013 को मुंबई में हुआ था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group