-
Advertisement
हिमाचल: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क, सभी विभागों को जारी किए निर्देश
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 5 दिन तक बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने शिमला, कुल्लू और लाहुल-स्पीति में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और जिला के सभी एसडीएम समेत अन्य विभागों लोक निर्माण विभाग विद्युत विभाग और आईपीएच विभाग को बर्फबारी होने पर उससे निपटने के लिए तैयारियां पूरी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कल से अगले पांच दिन बिगड़ेगा मौसम, बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी
जिला शिमला के डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन पहले से ही तैयार है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है उसको देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बर्फबारी होने पर तुरंत लोक निर्माण विभाग को सड़कों से बर्फ हटाने के साथ ही विद्युत बिजली की सप्लाई सुचारु रुप से करने को कहा गया है। डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिला के दूर दराज क्षेत्र डोडरा क्वार में पहले से ही राशन पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा शिमला, कुफरी व फागु में कोहरे के चलते हो रहे हादसों को कम करने के लिए भी लोक निर्माण विभाग को रेत डालने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने चालकों से संभल कर गाड़ी चलाने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page