-
Advertisement
सोलन में अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा जारी, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
नरेंद्र कुमार/ सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से अतिक्रमण (Encroachment) हटाने को लेकर मुहिम अब दिन प्रतिदिन जोर पकड़ने लगी है, पिछले चार दिनों से शहर में अतिक्रमण पर प्रशासन (Administration) का डंडा जारी है। जिस वजह से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। आज मशरूम चौक से कोटलानाला तक अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा गया है। जो भी व्यापारी दुकान से बाहर अपना सामान लगाकर बैठे हैं, उन पर कार्रवाई (Action) अमल में लाई जा रही है। SDM सोलन की अध्यक्षता में रोजाना यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
प्रतिदिन बढ़ रही अतिक्रमण की समस्या
SDM सोलन कविता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में दिन प्रतिदिन अतिक्रमण की समस्या (Problem of Encroachment) बढ़ती जा रही है। व्यापारियों ने अपनी दुकान सड़क की और बढ़ा दी है और नालियों पर कब्जा कर दिया है। जिसके चलते अब राहगीरों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रशासन ने यह मुहिम जारी की है। जिन व्यापारियों ने अपना सामान दुकान से बाहर लगाया है, नगर निगम उनका चालान कर रही है। सड़क पर खड़े वाहनों के भी चालान किए जा रहे हैं और कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकान काफी आगे बढ़ा दी है उसकी भी मार्किंग रेवेन्यू से आई पटवारी कर रहे हैं और आगामी नोटिस व्यापारियों को दे दिए गए हैं।