-
Advertisement
सावधान! 29 जनवरी के बाद आज भारत में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मामले
नई दिल्ली। भारत में जितनी तेजी से कोरोना के टीके (Corona Vaccination) लगाए जा रहे हैं कुछ उसी रफ्तार से कोरोना के मामले (Corona Cases) भी बढ़ने लगे हैं। भारत में एकाएक कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। भारत (India) में 36 दिनों बाद 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले 29 जनवरी को भारत में 24 घंटों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए थे। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18 हजार 327 नए (Corona New Cases) मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 11 लाख 92 हजार 88 हो गई। इसके साथ ही कोरोना का इलाज (Corona Patient) करा रहे रोगियों की संख्या अब एक लाख 80 हजार 304 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में 108 लोगों की मौत (Death) हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत (Corona Death) का आंकड़ा एक लाख 57 हजार 656 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटेगी PM Modi की फोटो, चुनाव आयोग ने विकल्प तलाशने को कहा
#COVID19India updates
▪️ Maharashtra, Kerala, Punjab, Karnataka and Tamil Nadu continue to report a spike in daily new cases
▪️ 18,327 new cases registered in the last 24 hours; 82% of them from five states#Unite2FightCorona
Read: https://t.co/PqdlzE8oRB
(1/2) pic.twitter.com/b6ESygptQL
— PIB India (@PIB_India) March 6, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 855 मामले सामने आए थे। उसके बाद आज कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में इस समय कोरोना रिकवरी की राष्ट्रीय दर (Corona Recovery Rate) 96.98 प्रतिशत है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra), केरल ,पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना के मामलों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना मामलों (Corona Cases) में 82 प्रतिशत मामले इन राज्यों से हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को कोरोना संक्रमितों की संख्या (Corona Infected) 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
किन राज्यों में हुई मौत
कोरोना संक्रमित जिन 108 लोगों की मौत (Corona Death) हुई है उनमें 53 मरीज महाराष्ट्र के थे। इसके बाद 16 केरल के और 11 पंजाब (Punjab) के कोरोना संक्रमितों की भी मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 57 हजार 656 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र (Maharashtra) से 52 हजार 393 , तमिलनाडु से 12 हजार 513, कर्नाटक (Karnataka) से 12 हजार 354, दिल्ली से 10 हजार 918, पश्चिम बंगाल (West Bengal) से 10 हजार 275, उत्तर प्रदेश से 8 हजार 729 और आंध्र प्रदेश से 7 हजार 172 मरीज शामिल हैं।