-
Advertisement
#Panchayat_Election:हमीरपुर में छंटनी के बाद अब 5830 उम्मीदवार मैदान में
हमीरपुर। जिला में पंचायती राज चुनावों ( Panchayat_Election)के लिए तैयारियां पूर्ण की जा रही है। यहां पर 248 ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्रों की छंटनी ( Sorting of nomination papers)का कार्य पूरा हो चुका है। प्रशासन नगर निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। डीसी देवश्वेता बनिक ( DC Dev Shweta Banik)ने बताया कि छंटनी के बाद जिला में अब 5,830 उम्मीदवार पंचायती चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे है। वहीं उन्होंने बताया कि जिला में कोविड महामारी के मद्देनजर एक बार फिर से मोबाइल टेस्ट सैपलिंग शुरू कर दी गई है ताकि चुनावी माहौल में लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव हो सकें ।
यह भी पढ़ें: #Kangra: पहले चरण में 276 पंचायतों में डलेंगे वोट, 196 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित
देव श्वेता बनिक ने कहा कि छंटनी के दौरान प्रधान पद के 2 पत्र, उपप्रधान के तीन और पंचायत सदस्यों के पांच नामांकन पत्रों सहित दस नामांकन पत्र रद्द हुए है। 5840 नामांकन पत्रों में से 5830 सही पाए गए है। जिसमें प्रधान पद के लिए जिला में 1158 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे तो उपप्रधान पद के लिए 1454 पत्र भरे गए थे । वहीं बीडीसी सदस्यों के लिए 3238 नामांकन पत्र भरे गए थे। चुनावों के दौरान कोरोना से बचाव करने के लिए भी प्रशासन जुटा हुआ है। देव श्वेता बनिक ने बताया कि एक बार फिर से जिला हमीरपुर में मोबाइल टेस्ट बैन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के सैंपल ले रही है । उन्होंने कहा कि चुनावों का समय है इसलिए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए सैंपलिंग शुरू किए है ताकि कोरोना की चपेट से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि चुनावी माहौल में संक्रमण बढ़ सकता है इसलिए पूरे एहतियात बरतते हुए कोविड नियमों का पालन करें।