-
Advertisement
अजय देवगन के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं दृष्यम 2 का इंतजार
अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस को बड़ी बेकरारी से फिल्म दृश्यम 2 का इंतजार है। यह फिल्म अगले माह रिलीज होने जा रही है। मगर इसके रिलीज होने के एक महीने पहले ही फिल्म मेकर्स (Filmmakers)ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि अजय देवगन यानी विजय सलगांवकर (Vijay Salgaonkar) इस बार अपना जुर्म कबूल करेगा और तबू उसे अरेस्ट कर लेगी। अब ट्रेलर ने एक बार फिर रोमांच पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें:ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा
पहले वाली फिल्म दृश्यम में जबरदस्त सस्पेंस था। इसको देखकर लगता था हर बार एक नई सच्चाई सामने आएगी और एक नया पत्ता यह कारण रहा कि दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया। वहीं अब इस फिल्म के दूसरे भाग की घोषणा के बाद अजय देवगन के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन.स्टारर श्दृश्यम 2श् ;2015द्धए इसी नाम की 2013 की मलयालम फिल्म की रीमेक (Malayalam movie remake) है, जो एक प्यार करने वाले पति और पिता के बारे में थी, जिन्होंने एक पुलिस अधिकारी के बेटे के लापता होने के बाद अपने परिवार को पुलिस जांच से बचाने की पूरी कोशिश की। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होगी। इसके स्टार कास्ट में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर (Ajay Devgn, Tabu, Shriya Saran, Akshaye Khanna, Ishita Dutta, Mrinal Jadhav and Rajat Kapoor) हैं।