-
Advertisement
Ajay Devgn: बाजीराव सिंघम जा पहुंचे हैं J&K,अबकी मर्तबा Singham Again में घाटी का मिला है ट्रांसफर!
Singham Again: नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कई बड़े सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। जम्मू और कश्मीर में शूटिंग के दौरान एक्टर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सिंघम लुक (Singham Look) में नजर आ रहे हैं। फोटो में अजय अपने कश्मीर शूटिंग शेड्यूल के दौरान राइफल, बैटल टैंक और कमांडो के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस बीच अजय देवगन का एक वीडियो भी यहां से सामने आया है। जिसमें एक्टर जम्मू कश्मीर सरकार की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
AJAY DEVGAN : SINGHAM 3 🔥🔥#WATCH | Renowned Bollywood actor #AjayDevgan expressed his heartfelt gratitude to the #Jammu and #Kashmir government for their support during the shooting of his upcoming movie, '#Singham3', in Kashmir.⚡#Bollywood #bollywood #Film
(Source:… pic.twitter.com/l4plJ8nqlH
— The Webb (@thewebbnews) May 24, 2024
जम्मू कश्मीर की तारीफ करते हुए अजय कहते हैं ‘थैंक्यू सो मच कश्मीर फिल्म अथॉरिटी….शूटिंग के दौरान हमारी इतनी मदद करने के लिए। बहुत सुंदर जगह है ये मैं उम्मीद करता हूं की यहां आता रहूं थैंक्यू।’ वीडियो में अजय पुलिस वर्दी में दिख रहे हैं। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।