-
Advertisement
मीका सिंह से स्वयंवर रचाने के बाद आकांक्षा पुरी शादी से मुकरी, बोली – हम तो केवल दोस्त हैं
रियलिटी शो (Reality Show) में जितने भी स्वयंवर हुए उनमें पहले तो शादी नहीं हुई और हुई भी तो वह ज्यादा सक्सेस (Success) नहीं रही। अभी हाल ही में आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने रियलिटी शो स्वयंवर मीका दी वोटी को जीता था। इसके साथ ही उन्होंने मीका सिंह (Mika Singh) के साथ शादी करने को मोहर भी लगा दी थी। शो होने के तुरंत बाद आकांक्षा ने कहा कि मीका और वह रिलेशनशिप (Relationship) को एक कदम आगे लेकर जाएंगे और अंत में शादी का फैसला करेंगे।
यह भी पढ़ें:करिश्मा कपूर के साथ नजर आई ऐश्वर्या राय, फैंस कर रहे फोटो को पसंद
अब इस रियलिटी शो को खत्म हुए लगभग तीन माह हो चुके हैं मगर अभी तक उन दोनों की शादी की कोई खबर (No Wedding News) सामने नहीं आई है। जब आकांक्षा से इस बारे में पूछा गया था तो उसने साफ कह दिया था कि हम दोनों कई सालों से सिर्फ दोस्त हैं और वही बने रहेंगे। हम कोई कपल नहीं हैं। आकांक्षा ने सवाल के जवाब में कहा था कि स्वयंवर एक साथी चुनने के लिए किया गया था। हमने एक-दूसरे को चुना भी। क्योंकि हम एक-दूसरे को एक दशक से जानते हैं। लेकिन हमने कभी नहीं कहा कि हम प्यार में हैं या किसी रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं। हम स्पष्ट थे कि हम दोनों एक जीवनसाथी की तलाश में थे। शो के बाद भी हमारे बीच कुछ नहीं बदला। हम आज भी एक-दूसरे से दोस्तों की तरह ही मिलते हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान (Respect for Each Other) करते हैं। हम दोनों को जीवन में कड़वे अनुभव हुए हैं। इसलिए हम जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। हम अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं।