-
Advertisement
गर्मी से मिलेगी निजात, दो दिन भारी बारिश व अंधड़ चलने का अलर्ट
गर्मी से बेहाल पहाड़ वाले हो जाएं तैयार, अगले दो दिन भारी बारिश (Heavy Rainfall) व अंधड़ (Storm) चलने का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 15 जून से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। 18 जून तक प्रदेश के मैदानी मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश लगातार होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में मोदी के रोड शो पर बारिश का साया,15 से प्रदेश भर में झमाझम बरसेंगे मेघ
16 व 17 जून को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे पहले 15 जून को भी अंधड़ चलने का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में 20 जून तक मानसून (Monsoon) पहुंचने के आसार हैं। इससे पहले प्री मानसून बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि 16 और 17 जून को मंडी, शिमला,चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व सिरमौर जिले में भारी बारिश की संभावना है। इससे पानी, बिजली व संचार सेवाओं में रुकावट आ सकती है। भारी बारिश से भूस्खलन की भी आशंका व्यक्त की गई है। उधर, गर्मी से हालात ये हैं कि बीते सोमवार को 27 वर्ष बाद धर्मशाला में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। ऊना, कांगड़ा और धर्मशाला के कई क्षेत्रों में सोमवार को लू चली। राजधानी शिमला सहित सभी पहाड़ी क्षेत्र भी गर्मी से तप गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, अगले दो दिन प्रदेश भर में होगी बारिश
बता दें कि मंगलवार सुबह से राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में मौसम साफ बना रहा। आज शिमला में न्यूनतम तापमान 19.1, कांगड़ा में 22.7, मंडी में 20.2, सुंदरनगर में 19.5, धर्मशाला में 25.2, कल्पा में 11.4, ऊना में 24.7, नाहन में 27.5, केलांग में 8.2, पालमपुर में 20.5, सोलन में 19.2, भुंतर में 17.1, मनाली में 14.8, धौलाकुआं में 24.0, पांवटा साहिब में 24.0, जुब्बड़हट्टी में 24.3, कुफरी में 15.8, चंबा में 21.1, हमीरपुर में 20.2, बिलासपुर में 24.0, रिकांगपिओ में 16.5, डलहौजी में 19.5 और बरठीं में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…