- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में इस बार अप्रैल में ही जून-जुलाई वाली गर्मी (Heat) का एहसास होने लगा है। ऊना में लू चलने वाले हालात हो गए हैं। जिला में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, बाकी के जिलों में अधिकतर तापमान 30 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड हुआ है। हालांकि 28 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने पर मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश (Rain) और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे हिमाचल प्रदेश में पारा और चढ़ने वाला है। लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है।
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) के निदेशक सुरेंद्र पॉल के अनुसार 28 से 30 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) के आसार हैं। अधिकतर क्षेत्रों व मैदानी जिलों में 30 तक धूप खिली रहने की संभावना है। उन्होंने कहा प्रदेश के मध्य पर्वतीय जिलों शिमला (Shimla), सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में अंधड़ और बारिश की चेतावनी (Warning) जारी की है। उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा (Kangra) में मौसम साफ बना रहने की संभावना है
शिमला 14.7 25.1
सुंदरनगर 14.0 35.4
भुंतर 10.3 32.5
कल्पा 5.6 21.2
धर्मशाला 19.4 33.0
ऊना 18.0 40.2
नाहन 23.0 35.4
केलंग 0.7 16.3
सोलन 14.4 32.8
- Advertisement -