-
Advertisement
भारत में मंकीपॉक्स का अलर्ट जारी, मुंबई में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
दुनियाभर में अभी कोरोना वायरस का कहर खत्म नहीं हुआ है। वहीं, अब दक्षिण अफ्रीका से फैले मंकीपॉक्स वायरस (MonkeyPox Virus) का खौफ पूरी दुनिया में दिखाई देने लगा है। ये वायरस अब तक दुनियाभर के 14 देशों तक पहुंच चुका है। मंकीपॉक्स के प्रकोप को रोकने के लिए भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:तेजी से बढ़ रहा है मंकीपॉक्स वायरस, WHO ने दी चेतावनी – हालत हो सकते हैं गंभीर
मंकीपॉक्स को लेकर मुंबई (Mumbai) में बीएमसी ने मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार की है। तमिलनाडु ने संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा राजस्थान ने भी संदिग्धों के सैंपलों की जांच करने का आदेश दिया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एनसीडीसी और आईसीएमआर को स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में 63 पहुंची एक्टिव केस की संख्या, आज 7 पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव ने मंकीपॉक्स पर निगरानी बढ़ाने के लिए जिलाधिकारियों और निगम कमिश्नरों को मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामलों पर निगरानी करने के लिए मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में क्वारंटाइन सेंटर में रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुंबई में बीएमसी ने कस्तूरबा अस्पताल में संदिग्ध मरीजों को पृथक रखने की व्यवस्था के तहत 28 बिस्तरों वाली एक वार्ड तैयार रखी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 279 लोगों की जान गंवाने के बाद ऊना जिला हुआ कोरोना फ्री, कोई एक्टिव केस नहीं
बीएमसी के जन स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि फिलहाल शहर में अभी तक कोई पुष्ट मामले नहीं पाए गए हैं, लेकिन अस्पतालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि मुंबई में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को सूचित किया गया है कि वे मंकीपॉक्स के किसी भी संदिग्ध मामले के बारे में कस्तूरबा अस्पताल को सूचित करें।