-
Advertisement
यादगार सफर के गवाह बने शिमला आए पर्यटक, बर्फबारी के बीच ट्रेन की सवारी
शिमला। बर्फबारी के बीच हिमाचल के कई इलाके सफेद चांदी से ढके हुए हैं। राहत के साथ-साथ ये कहीं-कहीं आफत भी दिखने लगती है। चूंकि भारी बर्फबारी (Snowfall) के बाद कई सड़क मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो चुके हैं। खासकर शिमला में पर्यटकों की जैसे ही मस्ती खत्म हुई तो उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी कि अब क्या होगा। इसी बीच, प्रशासन ने रेलमार्ग से बर्फ को हटवाने का काम सबसे पहले किया, ताकि (Tourist) पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को आवाजाही में कुछ राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच शिमला वाले तरस गए दूध-ब्रेड के लिए-पैदल पहुंचे ऑफिस
हालांकि, बर्फ हटाने के इस काम में देरी होने से विस्टाडोम (Vistaadom) भी शाम साढ़े चार बजे ही शिमला रेलवे स्टेशन से कालका के लिए रवाना हो सकी। इससे पहले जब पर्यटकों को ट्रेन के संचालन का पता चला तो रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते सभी ट्रेनें शिमला से फुल कैपिसीटी के साथ रवाना हुई। पर्यटकों ने शिमला से लेकर आधे रास्तेभर बर्फबारी के नजारे लिए। उनके लिए ये सफर यादगार कहा जा सकता है। रेलवे स्टेशन शिमला के स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी के मुताबिक बर्फबारी के बावजूद (Shimla to Kalka) शिमला से कालका के लिए सभी (Trains) ट्रेन चलाई गई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group