-
Advertisement
कर्मचारियों – पेशनरों को केद्र सरकार का दिवाली गिफ्ट, 3 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों व पेशनधारकों को दिवाली का तोहफा दिया है। मोदी कैबिनेट महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 3 फीसदी बढ़ोतरी की है। इससे केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। अब महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता पहली जुलाई से लागू होगा। गुरुवार सुबह हुई कैबिनेट बैठक की समाप्ति के बाद केद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह घोषणा की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: यहां पर्यटन के क्षेत्र में पैसा कमाने का मिल रहा सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि डीए में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कम से कम 47 लाख कर्मचारियों व 68 लाख पेंशनरों को लाभ होगा। इस अतिरिक्त देय के लिए केंद्र सरकार के ख़ज़ाने पर हर वर्ष 9,488.70 करोड़ रुपये का भार आएगा।
Dearness Allowance (DA) for Central Government employees and Dearness Relief to Pensioners to be increased from 28% to 31%; 47.14 lakh Central Govt employees and 68.62 lakh pensioners will be benefited: Union Minister @ianuragthakur https://t.co/0RdPkh7E6L #CabinetDecisions pic.twitter.com/DHC4yvvhSP
— PIB India (@PIB_India) October 21, 2021
इस साल जुलाई में सरकार ने महंगाई भत्ते में और महंगाई राहत में 28 फीसदी की बढ़ोतरी करके केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महामारी के दौर में राहत दी थी। लेकिन जून में महंगाई दर बढ़ने के बाद से ऐसा माना जा रहा था कि उपभोक्ता सूचकांक के आंकड़ों के हिसाब से सरकार को दरों में अतिरिक्त 3 फीसदी की बढ़ोतरी करनी चाहिए क्योंकि इस इंडेक्स से ही महंगाई भत्ता तय होता है। ऐसे में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है और अब जुलाई, 2021 से ही सैलरी में 31 फीसदी की दर से बढ़ाकर महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group