-
Advertisement
अमेजन और गूगल भारत में करेगा करीब 3 लाख करोड़ का निवेश
नई दिल्ली। गूगल भारत के डिजिटलीकरण (Dizitisation) में 10 अरब डॉलर (करीब 82 हजार करोड़ रुपए) का निवेश करेगा। वहीं, अमेजन (Amazon) भी भारत में 26 बिलियन डॉलर (करीब 2.1 लाख करोड़ रुपए) का निवेश करना चाहता है। गूगल का निवेश मुख्य रूप से गुजरात (Gujarat) में होगा, जो GIFT सिटी के ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर के जरिए किया जाएगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गुजरात में एक सेंटर खोलने का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर बताया कि PM और पिचाई के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फिनटेक और रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा हुई। अमेजन के CEO एंडी जैसी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के बाद कहा, ‘अमेजन भारत में दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। हमने अब तक 11 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और 15 बिलियन डॉलर का और निवेश करने का इरादा है, जिससे कुल राशि 26 बिलियन हो जाएगी।’ उन्होंने कहा कि इसके जरिए कंपनी अधिक नौकरियों पैदा करने, अधिक छोटे और मीडियम बिजनेस को डिजिटल बनाने में मदद करेगी। इसके साथ ही भारतीय कंपनियों के प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में निर्यात करने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़े:लोगों ने 2000 रुपए के 72% नोट बैंकों को वापस किए, अब 30 सितंबर का इंतजार