-
Advertisement
Area-51 : जहां किसी को जाने की इजाजत नहीं, कई एलियंस कैद हैं यहां
Restricted area of US (Area-51) कहते हैं कि धरती से अलग भी एक दुनिया बसती है। जहां रहने वाले जीवों को एलियंस (Aliens) कहा जाता है। हालांकि वैज्ञानिक (Scientist) अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं दे पाए हैं लेकिन, एलियंस से जुड़ी हुई कई ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जो हमको एलियंस के दुनिया में होने का सबूत देती हैं। एक ऐसी ही जगह के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे है। इस जगह पर किसी भी इंसान का जाना मना है क्योंकि कहा जाता है कि यहां पर कई एलियंस कैद हैं।
आज हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो है अमेरिका (America) का एरिया-51 । Area-51 में बेहद कड़ी सुरक्षा रहती है और किसी को यहां पर आने-जाने की इजाजत नहीं है।बताया जाता है कि अमेरिका ने एरिया-51 में एलियंस को कैद कर रखा है और उन पर प्रयोग किए जा रहे हैं। इस जगह को बेहद गुप्त रखा गया है। हालांकि, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) ने साल 2013 में पहली बार एरिया-51 के बारे में जानकारी सार्वजनिक की थी।
बता दें, अमेरिका में दक्षिणी नेवादा (southern nevada in usa) के बंजर रेगिस्तान (barren desert) में स्थित ‘एरिया 51’ अमेरिकी वायु सेना (us Air Force) का एक केंद्र है। लेकिन, इस जगह की चर्चा एलियन और यूएफओ (UFO) को लेकर होती रहती है। अमेरिका पर बहुत पहले से ही एलियन की जानकारी छिपाने के आरोप लगते हैं।
नवंबर 2022 में एक मीडिया में रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। इस रिपोर्ट में पूर्व सीआईए एजेंट ने दावा किया था कि उसने यूएफओ (OFO) को देखा है। शख्स ने दावा किया था कि उसने 1957 से 1960 के बीच सीआईए के लिए काम किया था।