-
Advertisement
मैक्लोडगंज से ट्रैकिंग पर निकला अमेरिकी पर्यटक हुआ लापता
धर्मशाला। मैक्लोडगंज (Mcleodganj) नड्डी गांव के पास गुना माता ट्रैक की ट्रैकिंग (Tracking) पर निकला विदेशी पर्यटक लापता हो गया है। प्रशासन ने एसडीआरएफ (SDRF) की टीम के साथ उसकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त पर्यटक अमेरिका (America) का रहने वाला है और इसका नाम मैक्समिलियन लोरेंज (Maximilian Lorenz) है। यह नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले 15 दिनों से ठहरा हुआ था। वह सात नवंबर को फुलमून के दिन वह ध्यान साधना के लिए गुना माता ट्रैक पर गया था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल की ऊंची चोटियों में बर्फबारीः अटल टनल बंद, निचले इलाकों में बारिश
उसने आठ नवंबर को संदेश भेजा था कि वह रास्ता भटक गया है। इसके बाद आरा कैंप के प्रबंधक (Ara Camp Manager) ने उसके लापता होने की सूचना थाने में लिखवाई। सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए। एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है। अभी मौसम खराब चल रहा है, इसलिए उसका पता नहीं चल पाया है। वहीं इस संबंध में एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा (DSP Sunil Rana) ने बताया कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने पत्र लिखकर एसडीआरएफ टीम को अमेरिकन पर्यटक को ढूंढने के निर्देश दिए हैं।