-
Advertisement
हिमाचल: Corona संकट के बीच कल से मिलेगी छूट, Seven Districts नोर्मल, बनेंगे तीन जोन
शिमला। कोरोना (Corona) संकट के बीच कल यानी सोमवार से कुछ छूट मिलने वाली है। हिमाचल प्रदेश के सात जिले (Seven Districts) नोर्मल जोन माने जा रहे हैं, जबकि योजना के मुताबिक पूरे प्रदेश को तीन जोन (Three zones) में बांटा जाएगा। ये कंटेनमेंट, बफर और नोर्मल जोन कहलाएंगे। इनकी परिधि संबंधित जिलों के डीसी तय करेंगे। अभी तक की योजना के मुताबिक प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामले आए हैं, उस क्षेत्र से कम से कम तीन किलोमीटर की दूरी तक कंटेनमेंट जोन होगी। कंटेनमेंट जोन से बाहर का वह क्षेत्र जिसके संक्रमित होने की आशंका है वह बफर जोन कहलाएगा।
यह भी पढ़ें: Sundernagar: पोल्ट्री फार्म मालिक और स्थानीय लोगों के बीच हुआ विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
इसके बाहर का तीसरा नोर्मल जोन होगा। इस योजना के हिसाब से हिमाचल (Himachal) के सात जिलों को नोर्मल जोन मानते हुए छूट देने की तैयारी है। अन्य पांच जिलों के नॉर्मल एरिया (Normal Area) में भी ऐसा होगा। नोर्मल जोन में मनरेगा का काम शुरू होगा। इन इलाकों में खड्डियों में बुनाई, छोटा-मोटा फर्नीचर, ट्रंक आदि बनाने का काम जिनमें परिवार शामिल हो, वह शुरू किया जा सकता है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा निर्माण क्षेत्र में सीमेंट फैक्टरियां, फार्मा, टैक्सटाइल या कुछ एक और उद्योग शुरू हो सकते हैं। इसमें इस बात पर अभी भी गौर फरमाया जा रहा है कि इसके लिए कर्मचारियों की इन-कैंपस व्यवस्था ही हो सके। खैर सोमवार से सरकार कुछ इस तरह की व्यवस्था करने जा रही है कि जिससे आने वाले दिनों में किसी चीज में दिक्कत खड़ी ना होने पाए।
Tags