- Advertisement -
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दौरान बॉलीवुड सितारों को प्रचार के लिए बुलाना नई बात नहीं है। कई बार इनके साथ विवाद की स्थिति भी बन जाती है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है। दरअसल, बुधवार सुबह से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) का एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने बिहार की ओबरा विधानसभा सीट से LJP उम्मीदवार डॉ. प्रकाश चंद्रा पर ब्लैकमेल और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ऑडियो में वो ये भी कही सुनी गई थीं कि उन्हें डॉ. चंद्रा ने गांव में ही अकेला छोड़ देने की धमकी दी थी, जहां उनका रेप भी हो सकता था।
अमीषा पटेल का आरोप है कि बिहार पहुंचने के बाद डॉक्टर प्रकाश चंद्रा ने जबरन चुनाव प्रचार के लिए उन्हें ब्लैकमेल किया था। अमीषा ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि जहां चुनाव प्रचार होना है वह जगह पटना के नजदीक है लेकिन ओबरा वहां से काफी दूर था। उन्होंने कहा कि शाम को उन्हें मुंबई लौटना था लेकिन डॉक्टर चंद्रा ने धमकाते हुए उनसे जबरन चुनाव प्रचार कराया। अमीषा ने कहा, ‘मुझे शाम को मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन प्रकाश चंद्रा ने मुझसे जबरन चुनाव प्रचार कराया।’ अमीषा पटेल ने आरोप लगाया कि प्रकाश चंद्रा ने उनसे जबरन भीड़ के बीच जाने के लिए कहा था। इस बीच अमीषा ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से हुई बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि जो ऑडियो सुबह से वायरल हो रहा था, वो उन्हीं का है।
उन्होंने कहा, ‘चुनाव प्रचार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ थी जो पागलों की तरह गाड़ी को ठोक रही थी। प्रकाश चंद्रा ने मुझे गाड़ी से उतरकर भीड़ के बीच जाने के लिए कहा जहां भीड़ कपड़े उछालने के लिए तैयार थी। वहां मेरा रेप भी हो सकता था।’ अमीषा पटेल ने डॉ. चंद्रा को झूठा, ब्लैकमेलर व गंदा इंसान करार दिया। कहा कि जो व्यक्ति चुनाव जीतने से पहले उनके जैसी महिला के साथ ऐसा गलत व्यवहार कर सकता है, वह चुनाव जीतने के बाद जनता के साथ कैसा व्यवहार करेगा? अमीषा पटेल ने कहा कि चुनाव प्रचार के बाद वे करीब आठ बजे वापस अपने होटल लौट सकीं। होटल में वे ना तो कुछ खा सकीं, ना ही उन्हें नींद आई। बिहार का उनका पूरा अनुभव बेहद बुरा रहा।
- Advertisement -