-
Advertisement
हिमाचल में पहली बार होगा महिला पुलिस सम्मेलन,अमित शाह करेंगे शिरकत
शिमला। हिमाचल में पहली बार महिला पुलिस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 5 और 6 अगस्त को शिमला के पीटरहॉफ में महिला पुलिस का 10वां सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश भर की 300 महिला पुलिस प्रतिनिधि भाग ले रही हैं, इनमें 100 पैरा मिलिट्री की प्रतिनिधि भी शामिल होंगी।सम्मेलन में महिला पुलिस के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर मंथन किया जाता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने एचपीएफएस व कृषि अधिकारी किए इधर-उधर, पढ़े किसे कहां भेजा
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया की वर्ष 2002 में पहली बार यह सम्मेलन शुरू हुआ था, जिसमें महिला पुलिस के टॉयलेट की समस्या को उजागर किया गया था। इसी तरह हर सम्मेलन में महिला पुलिस के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चर्चा करने के बाद उन्हें हल निकालने की कोशिश की जाती है। हिमाचल प्रदेश पुलिस में 13 फ़ीसदी महिला है अब महिलाओं का कोटा बढ़ाकर 20 से 25 फ़ीसदी कर दिया गया है। महिलाओं के प्रति अपराध कम हो, इसलिए पुलिस में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:पुलिस भर्ती पेपर लीक मामलाः पुलिस अधिकारी भी शक के दायरे में , चार्जशीट एक सप्ताह में
हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर डीजीपी संजय कुंडू ने बताया की मामले में पुलिस ने 61 के खिलाफ़ दूसरी चार्जशीट दाख़िल की गई है, जिनमें 21 दलाल, 37 अभ्यर्थी और 3 अविभावक शामिल हैं। इससे पहले 91 के खिलाफ़ पहली चार्ज शीट दाखिल की गई थी। कुंडू ने बताया की पुलिस अधिकारियों की पेपर लीक मामले में संलिप्ता की जांच के लिए बोर्ड का गठन किया गया है, जो भी मामले में दोषी पाया जायेगा उनको बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने 420,120B ,201 IPC, के तहत 3 FIR दर्ज की थी। मामले में अभी तक 171 गिरफ़्तरियां की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…