-
Advertisement
अमिताभ बच्चन और डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हिमाचल-क्यों आ रहें है बताओ सरकार
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) हिमाचल आ रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे,अगर हिमाचल की ई पास प्रणाली (Himachal’s e-pass system) सही है तो ये बात भी सही है। अगर ये बात सही है तो दोनों चंडीगढ से सड़क मार्ग से हिमाचल आएंगे। आते ही दोनों एसेंशियल सेवाओं में लग जाएंगे।
ये भी पढ़ें: कोरोना की आंधी-4.14 लाख नए मामले,3920 की गई जान, स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरी
इस बात का खुलासा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) की फेसबुक पेज पर हो रहा है। मुकेश ने बाकायदा उन ई पास के स्क्रीन शॉट भी सांझे किए हैं जिन पर ट्रंप और बच्चन के नाम अंकित है। इसी से पता चल रहा है कि ट्रंप वेदबती नाम की मारुति- 800 में और अमिताभ बच्चन अमरजोत सिंह की बीट 2010 मॉडल में आएंगे। कोरोना काल (Corona era) में इस तरह की चूक सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं।
वहीं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है-अब डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन के e-pass भी बनाएं जा रहें हैं हिमाचल में , फिर अंध-भक्त मित्र कहते हैं सरकार को कमियों को ना उठाओ। हम हमेशा सही को सही, और ग़लत को ग़लत कहने में विश्वास रखते हैं, सरकार अच्छा कार्य करेगी हम समर्थन करेंगे, पर इसका समर्थन कैसे करे ?
उधर, शिमला पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।