-
Advertisement
अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत, जल्द करवानी होगी सर्जरी
बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan )के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर है। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने जानकारी साझा की है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है और अब उन्हें सर्जरी ( Surgery) करवानी पड़ेगी। उन्होंने अपने ब्लॉग( Blog) में लिखा – मेडिकल कंडीशन…. सर्जरी… मैं लिख नहीं सकता, एबी । उन्होंने ये ब्लॉग 27 फरवरी को लिखा है। बिग बी का ये ब्लॉग देखने के बाद लोग उनके बारे में चिंता कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बेटियों के नाम से पहचाने जाएंगे नैनीताल के घर, बाहर लगेगी Name Plate
इसके अलावा उन्होंने कोई और जानकारी साझा नहीं की है। जाहिर है कि सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर रूटीन लाइफ के बारे में जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं। इससे पहले अमिताभ ने बताया था कि वे वह जल्द ही फिल्मकार विकास बहल की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। अमिताभ को पिछली बार शूजित सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में देखा गया था। अब वह ‘झुंड’ फिल्म में दिखाई देंगे, जो 18 जून को रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म ‘चेहरे’ 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
T 3826 –
कुछ ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ गया है ; कुछ काटने पर सुधरने वाला है ;
जीवन काल का कल है ये , कल ही पता चलेगा कैसे रहे वे
❤️🌹— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 26, 2021