-
Advertisement
Anant-Radhika Pre-Wedding: आखिर जामनगर में ही क्यों हो रहे हैं अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शंस?
Anant Radhika Pre-Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी के राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) संग वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में शुरू हो चुके हैं। कपल इस साल जुलाई में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। प्री-वेडिंग फंक्शन (Pre-Wedding Functions) 1 मार्च से 3 मार्च तक जामनगर में होने वाला है।
ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर अंबानी परिवार (Ambani Family) ने मुबंई छोड़कर गुजरात के जामनगर को ही क्यों प्री-वेडिंग फंकशन्स के लिए चुना? ऐसा जामनगर में क्या खास है कि यहां फंक्शन का आयोजन किया जा रहा है? तो आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या कहानी है, जिसका खुलासा खुद अनंत अंबानी ने किया है।
Pop icon Rihanna performs at the pre-wedding 💐 festivities of Anant Mukesh Ambani & Radhika Merchant in Jamnagar, Gujarat, India ⛳#Rihanna #AnantRadhikaWedding #AnantAmbani #AnantRadhikaPreWedding #Jamnagar #MukeshAmbani #NitaAmbani #AmbaniPreWedding #AmbaniWedding… pic.twitter.com/J8t07d2RSC
— INDIAN BHURO (@IndianBhuro) March 2, 2024
जामनगर में क्यों हो रहे फंक्शन?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत अंबानी ने अपने वेडिंग फंक्शन (Wedding Function) के जामनगर में होने का खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि उनकी दादी का जन्म जामनगर में हुआ था। इनता ही नहीं, उनके दादा धीरू भाई अंबानी और उनके पिता मुकेश अंबानी ने भी अपने बिजनेस की शुरुआत यहीं से की थी इसलिए उन्हें इस जगह से बहुत लगाव है, जिसके चलते प्री-वेडिंग के फंक्शन यहां हो रहे हैं।
Ambani raised their kids well. They flaunt their culture with pride..! ❣️✨#AnantRadhikaWedding | #AnantAmbani | #RadhikaMerchant pic.twitter.com/NZ7GEd3nax
— Harish Sharma (@itsHarishop) March 2, 2024
समारोह में पहुंची बड़ी हस्तियां
1 मार्च से फंक्शन की शरूआत हो चुकी है और समारोह में भाग लेने के लिए कई बड़ी हस्तियां जामनगर पहुंची हैं। बॉलीवुड जगत से लेकर टेक जगत तक सभी फंकशन में शामिल होने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे हैं। लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स, ब्लैक रॉक के सीईओ लैरी फिंक, फेसबुक मेटा सीईओ मार्क जुकेरबर्ग, डिज्नी सीईओ बॉब आइगर, हॉलीवुड सिंगर रिहाना सहित कई हस्तियां शामिल हैं।
-मनोरंजन डेस्क