- Advertisement -
मंडी। हिमाचल की बीजेपी सरकार में उपेक्षा का दंश झेल रहे सदर मंडी से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ( MLA Anil Sharma)का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) के जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं, उनमें उन्हें नहीं बुलाया जा रहा और इन्हीं कार्यक्रमों में सीएम जयराम ठाकुर जनता के बीच विधायक की अनुपस्थिति को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। मंडी से जारी प्रेस बयान में अनिल शर्मा ने बीते रविवार को हुए सीएम जयराम ठाकुर के सदर दौरे को लेकर सारी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि सीएम ने सदर क्षेत्र के तहत आने वाले तवाराफी गांव के पास इंडस्ट्रियल एस्टेट ( Industrial estate)का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने अपने गृहक्षेत्र सराज के बाखली में रोप-वे का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। यहां कुछ लोगों ने सीएम के समक्ष पंडोह क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ मांगें रखी। जिसपर सीएम ने लोगों को यह तंज कसा कि आपका विधायक तो यहां पर है नहीं और आप मांगें रख रहे हैं।
अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम की ऐसी बातों से जाहिर हो रहा है कि वे लोगों के बीच सिर्फ भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए ऐसा कह रहे हैं। उन्हें ज्ञान होना चाहिए कि सदर क्षेत्र के जिस कार्यक्रम में शामिल होने वे वहां पर गए थे, उस कार्यक्रम का विधायक को कोई निमंत्रण ही नहीं था। वे सदर का चुने हुए प्रतिनिधि है और इस नाते प्रशासन और संबंधित विभाग का यह दायित्व बनता है कि वे चुने हुए प्रतिनिधि को कार्यक्रम में आमंत्रित करे। वहीं सीएम का भी यह फर्ज बनता है कि वे प्रशासन और अधिकारियों से यह पूछें कि चुने हुए प्रतिनिधि को निमंत्रण क्यों नहीं दिया गया, ना कि जनता के बीच बेबुनियाद की बातें करके भ्रम की स्थिति पैदा करें। कुछ समय पूर्व कोटली में हुए सीएम के कार्यक्रम में जब उन्हें निमंत्रण दिया गया था तो वे वहां पर गए थे और क्षेत्र की बात रखी। लेकिन जब किसी कार्यक्रम में बुलाया ही न जाए, तो फिर कोई वहां पर क्यों जाए। वे सदर क्षेत्र की जनता को बताना चाहते हैं कि प्रदेश की मौजूदा सरकार खुद सदर के साथ भेदभाव भरा रवैया अपना रही है और इसका दोष विधायक को दिया जा रहा है। यदि सरकार चाहती तो सदर में भी सराज और धर्मपुर जैसा विकास हो सकता था, लेकिन मौजूदा सरकार ने सदर की अनदेखी की है और सरकार को इसका सबक सदर की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में जरूर सिखाएगी।
- Advertisement -