-
Advertisement
हिमाचल: अनिल शर्मा ने अपनी ही सरकार से कर डाली ये डिमांड, यहां जाने क्या बोले
मंडी। सदर विधायक अनिल शर्मा (MLA Anil Sharma) ने पंडोह में डिग्री कॉलेज (Degree College) खोलने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि राज्य सरकार (Himachal Govt) पंडोह में डिग्री कालेज खोले। इसके लिए जमीन की कोई कमी नहीं, बशर्ते सरकार इस दिशा में प्रयास करे। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत शनिवार पंडोह पहुंचे अनिल शर्मा ने यहां लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। अनिल शर्मा ने कहा कि पंडोह (Pandoh) चार विधानसभा क्षेत्रों का सेंटर प्वाईंट है, जिसमें सदर के अलावा द्रंगए सराज और नाचन विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
यह भी पढ़ें:गोविंद सिंह ठाकुर बोले: हिमाचल के स्कूलों में भरे जाएंगे जेबीटी और डीएलएड के पद
सदर से ज्यादा इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को पंडोह में मौजूद सुविधाओं का अधिक लाभ मिलता है। प्लानिंग की बैठक में भी पंडोह में डिग्री कॉलेज के मुद्दे को कई बार उठाया गया, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पंडोह के लोगों को मंडी नजदीक पड़ता है, लेकिन जो तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र हैं, वहां के लोगों को पंडोह अधिक नजदीक पड़ता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वे पंडोह में डिग्री कॉलेज खोले।
अनिल शर्मा ने कहा कि पंडोह बाजार में बीबीएमबी के माध्यम से स्ट्रीट लाईटें (Street Lights) लगवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं लोगों की सुविधा के लिए यहां सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सिवरेज सुविधा को विधायक प्राथमिकता में शामिल कर लिया गया है और भविष्य में पंडोह बाजार को सिवरेज सुविधा के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…