-
Advertisement
Breaking: हिमाचल में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान छह के बाद,मंडी में दोनों दल पसोपेश में
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (By-Election) की तारीखों का ऐलान छह सितंबर के बाद किसी भी वक्त हो सकता है। छह सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन पर संवाद रखा गया है, ठीक उसके बाद उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। हिमाचल (Himachal) में एक लोकसभा व तीन विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं। इनमें मंडी संसदीय सीट को लेकर बीजेपी (BJP) व कांग्रेस दोनों पसोपेश में है,किसे प्रत्याशी बनाएं। खैर इनपुट के मुताबिक छह के बाद उपचुनाव की तारीखों (Dates) का ऐलान होने जा रहा है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल बीजेपी पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम को तैयार, विधायक दल की बैठक में लिए ये फैसले
मंडी में बीजेपी के सांसद रहे रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद खाली चल रही सीट पर चुनाव होना है। ये जिला सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला है,इस नाते उनकी प्रतिष्ठा का सवाल है। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को अगर कांग्रेस(Congress) यहां से प्रत्याशी बनाती है, तो बीजेपी के लिए यहां ज्यादा सशक्त होकर खेलने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में अभी दोनों ही दल उपचुनाव की तारीखों का ही इंतजार कर रहे हैं।