-
Advertisement
Himachal : 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 8 मार्च से, बोर्ड उपलब्ध करवाएगा प्रश्नपत्र
धर्मशाला। हिमाचल (Himachal) में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 8 मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित की जानी हैं। यह परीक्षाएं सांयकालीन सत्र में आयोजित होंगी। परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को लेकर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने स्कूलों से छात्रों की विषयवार सूची सात फरवरी तक भेजने के लिए कहा है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि निदेशक उच्चतर शिक्षा से प्राप्त पत्र के अनुसार 9वीं तथा 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 8 मार्च से 20 मार्च के मध्य सांयकालीन सत्र में संचालित की जानी हैं। इसके लिए गत वर्ष की भांति प्रदेश के समस्त राजकीय व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों की 9वीं व 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए जाने हैं।
यह भी पढ़ें: #HPBose : हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की इस विशेष परीक्षा की डेटशीट-जानिए
निदेशक उच्चतर शिक्षा (Director Higher Education) के पत्र के अनुसार उक्त कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों की प्रतिपूर्ति के लिए प्रदेश के समस्त राजकीय व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा छात्रों की विषयवार संख्या बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करने की अंतिम तिथि सात फरवरी निर्धारित की है। प्रदेश के समस्त राजकीय व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापकों से अनुरोध है कि 7 फरवरी से पहले-पहले उक्त कक्षाओं के छात्रों की विषयवार संख्या तथिा हिमाचल सरकार द्वारा निर्धारित प्रश्नपत्र शुल्क राशि 100 रुपये प्रति छात्र की दर से ऑनलाइन (Online) जमा करवाना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार के विलम्ब के लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक स्वयं उत्तरदायी होंगे।