-
Advertisement
हिमाचल: BJP की हार पर बोले अनुराग ठाकुर, 2022 में एक बार फिर खिलेगा कमल
धर्मशाला। प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार पर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने कहा कि जनता के फैसले को लेकर पार्टी और संगठन मंथन करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा और नतीजों से सीख कर सुधार करने के क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से कमल खिलाया जा सके।
यह भी पढ़ें:विक्रमादित्य बोले- उपचुनावों में जीत से मिली संजीवनी, अब और मेहनत करने की जरूरत
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगा। देश के अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नतीजे आए हैं, जिसमें कई राज्य में बीजेपी (BJP) को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि हर राज्य में उपचुनाव के लिए स्थानीय परिस्थितियों और अन्य कारण रहते हैं जिस पर चुनाव के बाद राजनीतिक दल मंथन करते हैं।
अनुराग सिंह ठाकुर ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब में नई पार्टी के गठन को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ जाएगी या नहीं इसको लेकर पार्टी का नेतृत्व आने वाले समय में फैसला लेगा। वहीं, पूर्व मंत्री जीएस बाली के निधन पर अनुराग सिंह ठाकुर ने संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत लंबे समय तक जीएस बाली ने हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए काम किया है और उनके योगदान हिमाचल की जनता हमेशा याद रखेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group