-
Advertisement
अनुष्का शर्मा ने शुरू की ‘चकदा एक्सप्रेस’ की तैयारी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की तैयारी की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने दो तस्वीरों का एक सेट साझा किया, एक उनके हाथ में बॉल का एक क्लोज अप शॉट और दूसरा में उसका बॉलिंग एक्शन।
यह भी पढ़ें- मल्लिका शेरावत ने कुर्सी पर खड़े होकर किया योग, चर्चा में आ गईं तस्वीरें
Grip by grip 💙🏏#prep #ChakdaXpress@NetflixIndia @JhulanG10 @OfficialCSFilmz @prosit_roy #KarneshSsharma pic.twitter.com/IyDDfWGQH0
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 25, 2022
अनुष्का ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, “ग्रिप बाय ग्रिप प्रेप”। अनुष्का अपनी गर्भावस्था के बाद झूलन गोस्वामी पर आधारित इस फिल्म के साथ फिल्मों में वापसी कर रही हैं। झूलन के नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में एक महिला द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है। भारत के लिए क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा करने के लिए स्त्री द्वेषपूर्ण राजनीति द्वारा उत्पन्न बाधाओं के बावजूद कैसे आगे बढ़ती है, ‘चकदा एक्सप्रेस’ झूलन की इसी प्रेरणादायक यात्रा को दशार्ती है। 2018 में, उनके सम्मान में एक भारतीय डाक टिकट जारी किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का स्पोर्ट्स ड्रामा के 30 दिनों के शेड्यूल की शूटिंग के लिए यूके जाएंगी।
–आईएएनएस